भनपुरी चौक के एक फैक्ट्री में भी आग
08-Nov-2024 4:18 PM
रायपुर, 8 नवंबर। शुक्रवार सुबह भनपुरी चौक के पास एक फैक्ट्री में भी आग लगी। यहां लोहे के सामान बनाए जाते हैं। मौके पर पहुंचे दमकल अमले ने आग पर काबू पा लिया है। आग के कारण और नुकसान की पड़ताल की जा रही है।