महासमुन्द

उतेकेल में पात्र हितग्राही के बदले सरपंच की बहू को अनुचित लाभ मिला- आरोप
08-Nov-2024 3:44 PM
उतेकेल में पात्र हितग्राही के बदले सरपंच की बहू को अनुचित लाभ मिला- आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 नवंबर।
ग्राम पंचायत उतेकेल में पीएम आवास योजना के तहत सचिव पर पात्र हितग्राही के बदले सरपंच की बहू को अनुचित लाभ देने का आरोप लगा है। 
ग्राम पंचायत उत्तेकेल में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 20-21 में प्रेमशीला बेवा पति स्वर्गीय हरिहर बांक के नाम से स्वीकृत हुआ था जिसका जिओ टैग तत्कालीन सचिव ने पात्र हितग्राही महिला प्रेमशिला बांक के निवासरत मकान का किया था। सचिव के स्थानांतरण के बाद वर्ष 2023 में सरपंच जानकी बांक सचिव मोहित साहू ने मिलीभगत से उक्त विधवा महिला हितग्राही के स्थान पर ग्राम की अन्य हमनाम महिला जो कि रिश्तेदारी में सरपंच की बहू है,योजना का अनुचित लाभ देते हुए तत्कालीन सचिव मोहित साहू ने प्रेम शिलाबांक पति विकास बांक के नाम पर एक लाख बीस हजार की राशि आहरण कर गबन किया। वर्तमान में प्रेमशिला बांक पति हरिहर बांक जिसका मकान अत्यंत जर्जर है इसलिए वह अपने मायके नरसिंहपुर में रहने मजबूर है और पात्र होते हुए भी योजना के लाभ से वंचित है। 

मालूम हो कि पात्र हितग्राही प्रेमशिला बांक पति हरिहर के जिस मकान पर जिओ टैग किया गया था, वह मकान आज की स्थिति में भी जस का तस जर्जर स्थिति में है। जबकि पीएम आवास योजना की स्वीकृत राशि तीन किस्तों में एक लाख बीस हजार का आहरण हो चुका है।

आरोप है कि वर्तमान सचिव मोहित साहू ने अपने पदस्थ रहने के दौरान वर्ष 2023 में ही पात्र महिला का अकाउंट नंबर बदलकर हितग्राही महिला के स्थान पर सरपंच की बहू प्रेमशिला बांक के अकाउंट नंबर में राशि डलवा कर पैसों का बंदरबांट किया है। 

जिओ टैग आईडी में भी बाकायदा सचिव मोहित साहू ने सरपंच की बहू को लाभ दिलाने के लिए स्थल बदलकर दोबारा जीरो टैग कर फोटो में प्रेमशिला बांक पति विकास बांक का फोटो अपलोड किया है। भ्रष्टाचार उजागर होते ही विभाग में हडक़म मच गया है। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news