दुर्ग

गुरु मां मनोहर कंवर के 63वें दीक्षा दिवस पर
08-Nov-2024 3:17 PM
गुरु मां मनोहर कंवर के 63वें दीक्षा दिवस पर

आगम सम्मान यात्रा व दीक्षार्थी का वरघोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 नवंबर। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रवण संघ के बैनर तले ओसवाल भवन जवाहर चौक से जय आनंद मधुकर रतन भवन तक आगम सम्मान यात्रा निकाली गई जिसमें श्रमण संघ परिवार के साथ-साथ वर्धमान सेवा मंच श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्य सह जोड़े इस सम्मान यात्रा में भाग लिए। जैन आगम को महिलाएं सजी हुई थालियां के साथ जैन आगम को हर थाली में विराजमान किया गया। यात्रा ओसवाल भवन से जय आनंद मधुकर रतन भवन पहुंची जहां उपस्थित लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया। 10 फरवरी को दीक्षा लेने वाले संयमी साधक कल्पेश कुमार की भव्य शोभायात्रा निकल गई। भाई कल्पेश कुमार आगामी 10 फरवरी को जोधपुर राजस्थान में दीक्षा ग्रहण करेंगे।

जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब में साध्वी डा. मंगल प्रभा, साध्वी डा सुवृद्धि के सानिध्य में धर्म सभा आयोजित आयोजित थी, जिसमें साध्वी गुरु मां मनोहर कंवर के जीवन दर्शन पर केंद्रित था साध्वी रजत प्रभा ने धर्म सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रवण संघ महिला मंडल की अध्यक्ष रचिता श्रीमाल ने किया। आज धर्म सभा में प्रवचन प्रभाविका साध्वी डा. मंगल प्रभा द्वारा संकलित गुरु गुण गरिमा पुस्तक का विमोचन राजस्थान सिकंदराबाद चेन्नई से आए गुरु भक्त परिवार के अतिथियों ने किया। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ ने आयोजित धर्म सभा में 14 वर्षीय बालक कल्पेश कुमार का शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र के साथ स्वागत अभिनंदन किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news