दुर्ग

विधायक ने छठी मैया से प्रदेश की खुशहाली के लिए माँगा आशीर्वाद
08-Nov-2024 3:15 PM
विधायक ने छठी मैया से प्रदेश की खुशहाली के लिए माँगा आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 नवंबर। शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने सभी को छठ पर्व बधाई दी है। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर्व पर व्रतधारी माताओं को बधाई देने तालाब घाट किनारे पहुँचे और बेदी के समक्ष मत्था टेककर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए छठी मईया का आशीर्वाद लिए।

विधायक गजेन्द्र यादव कातुलबोर्ड, दीपकनगर एवं तितुरडीह तालाब घाट पहुँचे और डूबते सूर्य को अघ्र्य देने के आए नागरिकों का अभिवादन किये और बुजुर्गो से आशीर्वाद लिए। उन्होंने कहा कि सूर्य देवता की आराधना से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं। यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के प्रेम को दशार्ता है।

भगवान भास्कर व छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news