दन्तेवाड़ा

राघव मंदिर में हर मंगलवार को रामचरित मानस व सुंदरकांड का सामूहिक पाठ
08-Nov-2024 3:13 PM
राघव मंदिर में हर मंगलवार को रामचरित  मानस व सुंदरकांड का सामूहिक पाठ

 जनवरी से लिया था संकल्प, युवा भी हो रहे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली/किरंदुल, 8 नवंबर।
किरंदुल नगर के राघव मंदिर में हर मंगलवार को दैनिक संध्या आरती के बाद उपस्थित भक्तों की टीम के द्वारा श्रीरामचरित मानस एवं सुंदर कांड का सामूहिक पाठ किया जा रहा है। 

बैलाडीला देव स्थान समिति, राघव मंदिर समिति एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पाठ में युवा भक्तों की भी खासी उपस्थिति दिख रही है जो कि अति प्रशसंनीय एवं सराहनीय है। इस पाठ का संकल्प इस वर्ष 2024 के जनवरी में लिया गया था, जिसके बाद लगातार मंगलवार के दिन किया जा रहा है। 

दरअसल, अयोध्या धाम में भगवान श्री रामचंद्र के भव्य मंदिर निर्माण पश्चात 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर परिवार की सुख शांति, समृद्धि के लिए सकरात्मक उद्देश्य से बैलाडीला देव स्थान समिति, गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका देवी ऋचा मिश्रा की अमृतवाणी से रामकथा का आयोजन हुआ था। 

इस अवसर पर समिति से जुड़े व नगर के भक्तजनों से सुंदरकांड का सामूहिक पाठ करते हुए संकल्प लिये थे कि प्रत्येक मंगलवार को श्री राघवमंदिर प्रागंण में यह सामूहिक पाठ करेंगे। संकल्प के अगले दिन 23 जनवरी मंगलवार से पढ़ा गया, जो कि आज पर्यन्त नवंबर माह तक संध्या आरती के बाद आयेाजित हो रहा है। खास बात यह है कि इस भक्ति रस में नगर के युवा भी डूबकर आनंद ले रहे हंै।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news