सारंगढ़-बिलाईगढ़

ग्रामीणों ने मनाया राज्योत्सव
08-Nov-2024 3:01 PM
ग्रामीणों ने मनाया राज्योत्सव

स्कूली शिक्षक व बच्चों की अनोखी पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 8 नवंबर।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया। हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे के ध्येय वाक्य से राज्य विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की ओर बढ़ रहा है। 4 से 6 नंवबर तक छत्तीसगढ़ स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने पर राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य उत्सव मनाया गया।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का शासकीय प्राथमिक शाला खिचरी अंचल व पूरे राज्य में अपने नित-नवीन नवाचारों व शिक्षा के उच्च स्तर के जाने जाते हैं। ग्राम पंचायत खिचरी के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय खिचरी की तीन शिक्षिकाओं सुनीता यादव, सरिता सिदार, कुसुम साहु ने पूरे गाँव में नवाचार करते हुये अनोखी पहल की है। उन्होंने गाँव के प्रमुख व सरपंच मनोहर पटेल, शाला प्रबंधन समिति व पालकों के साथ बैठक कर पूरे गाँव में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। 

इन शिक्षिकाओं के प्रयास से पूरे गाँव में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे गाँव में महिलाओं, माताओं एंव बहनों ने अपने-अपने घरों के सामने रंगोली सजाकर, धान का चौक पूरकर रैली में छत्तीसगढ़ महतारी का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ महतारी व अन्नदाता किसान का स्वागत आरती व चावल, धान का अक्षत टीका लगाकर आरती उतारी गयी। प्रतीक स्वरूप रैली को धान, गेहूं, मूंग, उड़द, अरहर, तुअर, मक्का, कोदो, मंूगफली, रखिया, कोहड़ा, कोचई, कांदा, व हरी सब्जियों का दान कर समृद्ध व कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ होने का अर्थ बताया। 

छत्तीसगढ़ के परिधान में सज़े सवरें बच्चों को कृषि से संबंधित उपकरणों व आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गयी थी। एकसाथ पूरे गांव वालों ने राजकीय गीत गाकर अपने राज्य के प्रति प्रेम दिखाई। सभी को धान की बाली को कान में श्रृंगार कर छत्तीसगढ़ धान का कटोरा होने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के लिए पूरे गांव में तीनों शिक्षिकाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news