सारंगढ़, 8 नवंबर। जिला सारंगढ़ बिलाइगढ़ के अंतर्गत विकासखंड बिलाइगढ़ के संकुल जमगहन के शिक्षकों ने संकुल स्तर पर एकत्रित होकर स्वर्गीय पटेल सर को मौन धारण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर शिक्षक कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने स्वर्गीय पटेल सर के परिवारिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला,जबकि प्रधान पाठक कल्याण संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज दुबे ने स्वर्गीय पटेल सर के सहयोगी मिलनसार कर्तव्य निष्ट व्यक्तित्व के बारे मे बोलते हुए ,शिक्षा क्षेत्र में समाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति बताया। उल्लेखनीय है विगत दिनों जिला राज्योत्सव कार्यक्रम के आयोजन के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गयी थी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संकुल के शिक्षक गण उपस्थित रहे जिसमें संकुल जमगहन संकुल प्रचार्य एस डी मानिकपुरी, प्रधान पाठक कामता प्रसाद साहू, प्रधान पाठक पंकज कुमार दुबे, प्रधान पाठक उमेश्वर सिंह दाऊ, प्रधान पाठक देवेंद्र मनहर, संकुल समनवयक प्रसन्न चंद्रा ,व्याख्याता रेखा देवांगन, प्रधान पाठक सुप्रिया यादव, रात्रे सर ठरकपुर, निराला मेडम उपस्थित रहे।