बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घठोली में शुक्रवार को माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। संस्था प्रमुख रूपेश कुमार साहू ने बैठक को संबोधित किया। माताओं से बच्चों की गुणवत्ता, गृहकार्य, स्वच्छता उल्लास कार्य के तहत पूर्ण साक्षर बनाने पर चर्चा कर माताओं को प्रेरित किया कि प्रतिदिन बच्चों कि पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देना जरूरी होगा। अपने ग्राम के लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया व बाल- विवाह की रोकथाम के लिए बालिकाओं को अवगत कराया।
पारा मोहल्ला व घरों कि स्वच्छता के लिए ग्राम के माताओं को प्रेरित करने कहा गया। विद्यालय के प्रति निगरानी रखने व बच्चों के समय-समय पर स्वस्थ परीक्षण कराने के लिए कहा गया। सत्र 2024-25 के लिए माता उन्मुखीकरण का गठन किया गया, जिसमें सरस्वती देवी साहू, मीतानीन उपाध्यक्ष प्रभा साहू का चयन किया गया। सदस्य लाखेशवरी, गैंदी साहू,दुरपत साहू, दिलेश्वरीपटेल, संतोषी साहू, सावित्री बाई साहू, कुमारी बाई, लक्ष्मी साहू पंच, रानी साहू उपस्थित रहे।