महासमुन्द

जेवर चमकाने के नाम पर ठगी बिहार का एक आरोपी गिरफ्तार
08-Nov-2024 2:37 PM
जेवर चमकाने के नाम पर ठगी बिहार का एक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 नवंबर।
सोना साफ करने के नाम पर मंगलसूत्र लेकर फरार आरोपियों में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से बाइक, मोबाइल, बैटरी तराजू सोने का लॉकेट, चांदी की रिंग, नगद आदि बरामद की गई है।

बसना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 3 नवम्बर की है। जिसकी रिपोर्ट रोशन चौधरी पितईपाली ने बसना थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। आरोपी प्रार्थी की पत्नी को ठगी कर मंगलसूत्र लेकर चम्पत हो गये थे। पश्चात पुलिस की टीम ने आसपास लगे सीसीटीव्ही को चेक किया।

सीसीटीव्ही फुटेज में 2 आरोपी जाते दिखे। पुलिस टीम द्वारा फुटेज में मिले फोटो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ठगी करने वाला एक व्यक्ति का हुलिया सीसीटीवी फुटेज से मिलता जुलता मिल रहा है जो सिंघनपुर के पास खड़ा है। पुलिस द्वारा सूचना तस्दीक हेतु तत्काल रवाना होकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमन कुमार साव बिहार बताया।

पूछताछ में उसने 3 नवम्बर को फकीर सोना नामक व्यक्ति के साथ ग्राम पितईपाली व 27 अक्टूबर 2024 को सूचक नारायणी साहू निवासी ग्राम सराईपाली थाना बसना के प्रकरण में अपने साथी मिथुन उर्फ  कौशल कंसारा के साथ ग्राम सराईपाली में सोने चमकाने के नाम पर मंगलसूत्र व टॉप्स को धोखाधड़ी कर अपराध करना स्वीकार किया।

पुलिस टीम ने ग्राम सराईपाली के प्रकरण में घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 70 हजार, 01 नग मोबाइल कीमती 20 हजार, 1 नग बैटरी तराजू कीमती ब 1 हजार, सोना-चांदी चमकाने वाला पाउडर, 01 नग सोने का लॉकेट 2 नग 28 ग्राम कीमती 15 हजार, 01 नग कर चांदी का रिंग 6 नग 400 ग्राम कीमती 1 हजार रुपए, सोने का दाना 3.78 ग्राम कीमती 28 हजार, तार व लकड़ी का ब्रश, नगदी रकम 16 हजार, 600 रुपए कुल 1 लाख, 51 हजार 600 रुपए जब्त किया गया। ग्राम पिताईपाली प्रकरण में सोने-चांदी चमकाने वाला पाउडर एवं नगदी रकम 18 हजार रुपए जब्त किया गया। टीम द्वारा दोनों प्रकरणों में कुल जुमला कीमती 1 लाख, 69 हजार 600 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाने में अपराध धारा 318-4, 3-5 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news