सारंगढ़-बिलाईगढ़

बंधापाली अस्पताल के लिए जांच टीम गठित
08-Nov-2024 2:34 PM
बंधापाली अस्पताल के  लिए जांच टीम गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 नवंबर।
जिला के सारंगढ़ से बरमकेला मार्ग के बंधापाली स्थित निजी आरएसएम अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत पीलिया, शुगर, किडनी और लीवर इन्फेक्शन के बिमारी का ईलाज निशुल्क करने का भरोसा देकर एक लाख बीस हजार रूपये की मोटी फीस लेने तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत 80 हजार रूपये भी हस्पताल द्वारा प्राप्त करने का मामला सामने आया है । 

जिला मुख्यालय के सोनाडूला निवासी मिनकेतन पटेल ने थाने में इस आशय का शिकायत करते हुए हस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग किया है। सोनाडूला निवासी मिनकेतन पटेल ने बंधापाली स्थित आरएसएम अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बीमार माता गंगा पटेल के इलाज के दौरान योजना का दुरुपयोग करते हुए उनसे मोटी रकम वसूली गई। 

मिनकेतन ने आरोप लगाया है जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सालय अधिकारी ने जांच टीम गठित की गई है । अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना कार्ड से इलाज का भरोसा देकर पहले ही योजना से 34,000 रूपयें, 38,200 रूपये, और 8,500 रुपये की तीन किस्तों में कुल 80,700 रुपये काट लिए।

इसके बावजूद अस्पताल ने मिनकेतन से 1,20,000 रुपये नगद भी वसूल कर लिए और उस राशि का बिल तक देने से इंकार कर दिया। थाना में दिये आवेदन में मिनकेतन पटेल का कहना है कि आरएसएम अस्पताल की ओर से उनकी माँ को पीलिया, शुगर, किडनी और लीवर इन्फेक्शन जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 28 अक्टूबर को भर्ती किया गया था। उसे बताया गया की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज का सारा खर्च कवर होगा। लेकिन इलाज के दौरान उन्हें लगातार नगद भुगतान करने को मजबूर किया गया। 

इतना ही नहीं, अस्पताल ने मरीज की हालत बिगडऩे पर उसे दूसरे अस्पताल में रिफर कर दिया, और फिर से 13,800 रुपये का अतिरिक्त बिल थमा दिया। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने सिटी कोतवाली सारंगढ़ को पूरे मामले की शिकायत किया है। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। जांच टीम गठित की गई थी अभी मेरे पास जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाई हैं रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है यह बात एफ आर निराला सीएचएमओ सारंगढ़ ने कहा है ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news