बेमेतरा

जिपं सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने किया बोर खनन का भूमिपूजन
08-Nov-2024 2:33 PM
जिपं सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने किया बोर खनन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के नवागांव खुड़मूड़ी में सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने 15 वें वित्त की राशि से नवागांव के गोंड़ पारा में बोर खनन का भूमि पूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सौरभ निर्वाणी ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि गाँव के मालगुजार महंत नरसिंह दास वैष्णव, प्रतीक वैष्णव, पुरन साहू, जीतू रात्रे का स्वागत ग्रमीणों ने किया। 

इस कार्यक्रम में सरपंच नीलेश वैष्णव ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गोंड़ पारा के पेयजल की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी और महिलाओं को दूसरे वार्ड में पानी भरने नहीं जाना पड़ेगा। प्रज्ञा निर्वाणी ने बताया कि पूर्व प्रधनामंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात दी थी,पूरा छत्तीसगढ़ कृतज्ञ है, उन्हें ही याद करने यह आयोजन मेरे जिला पंचायत क्षेत्र के गांवों में किया जा रहा है। 100 से अधिक महिलाओं ने प्रश्नमाला में हिस्सा लेकर इनाम जीता। कार्यक्रम में ममता साहू, प्रेमलता साहू जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने प्रश्न पूछा। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news