दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 नवंबर। जिला स्तर पर जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र में विभिन्न पदों के पूर्ति हेतु जिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पीएमएमवाय, मल्टी टास्क स्टाफ रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।
इस संबंध में पात्र आवेदकों से कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग दंतेवाड़ा में दिनांक 28 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत दावा-आपत्ति का निराकरण कर कौशल परीक्षा एवं वॉक-इन-इंटरव्यू हेतु पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की जा रही है।
इस संबंध में 14 नवंबर को कौशल परीक्षा एवं वॉक- इन- इंटरव्यू का आयोजन किया जाना हैं। कौशल परीक्षा का स्थान एनआईसी कक्ष प्रथम तल संयुक्त कलेक्ट्रेट समय 11 बजे से 2 बजे तक तथा वॉक- इन- इंटरव्यू का स्थान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वितीय तल कक्ष क्र. 231 संयुक्त कलेक्ट्रेट समय दोपहर 2 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के विभागीय सूचना पटल पर वेबसाईट ङ्खङ्खङ्ख.स्रड्डठ्ठह्लद्ग2ड्डस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर देखी जा सकती है।