दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बालिका शिक्षा योजना: चयनित अभ्यर्थियों का अधिष्ठापन कार्यक्रम छात्राएं नर्स बनने हैदराबाद रवाना, नि:शुल्क होगी पढ़ाई
07-Nov-2024 9:38 PM
एनएमडीसी बालिका शिक्षा योजना: चयनित अभ्यर्थियों का अधिष्ठापन कार्यक्रम   छात्राएं नर्स बनने हैदराबाद रवाना, नि:शुल्क होगी पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 7 नवंबर। एनएमडीसी बचेली परियोजना के बालिका शिक्षा योजना अंतर्गत चयनित हुए अभ्यर्थियों का गुरुवार को अधिष्ठापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

परियोजना के प्रभारी प्रमुख एवं विद्युत महाप्रबंधक डीपी शेट्टी के मुख्य आतिथ्य में मंगल भवन में आयेजित कार्यक्रम में चयनित छात्राओं को संपूर्ण जानकारी दी गई। मिलने वाली सुविधाएं, कोर्स, नियमों, पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद मिलने वाले अवसरों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ सभी का उत्साहवर्धन किया गया। अंत में सभी छात्राओं को हैदराबाद के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

      मुख्य अतिथि श्री शेट्टी ने सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनएमडीसी लौह अयस्क के उत्पादन के साथ-साथ अपने सीएसआर के कर्तव्यों को बखूबी निभा रहा है। आदिवासी क्षेत्रों में विकासात्मक गतिविधियों में भी योगदान दे रहा है। 

गौरतलब है कि बचेली परियोजना के सीएसआर के तहत इस योजना के अंतर्गत बस्तर संभाग के आदिवासी छात्राओं के लिए नर्सिंग पाठयक्रम में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। 40 पदों के लिए पूर्व में लिखित परीक्षा का आयोजन होता है। उसके बाद चयनित छात्राओं को हैदराबाद के अपोलो इंस्ट्ीटयूट ऑॅॅफ नर्सिंग भेजा जाता है। वहां इन अध्ययनतर छात्राओं का संपूर्ण खर्च जैसे पढ़ाई से सबंधित, किताबे, यूनिफार्म, हॉस्टल, भोजन सभी सुविधाएं एनएमडीसी द्वारा प्रदाय की जाती है। यह 14वां बैच है, जो हैदराबाद में अध्ययन कर रहे हंै।

 चयनित छात्राओं के पालकों ने भी एनएमडीसी का धन्यवाद देते हुए कहा कि एनएमडीसी के कारण हमारे बच्चे बड़े शहर में अध्ययन कर नर्स बन पाएगी और रोजगार मिल पाएगा।

इस अधिष्ठापन कार्यक्रम के दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक महेश नायर, सिविल उपमहाप्रबंधक केपी बंसेाड, सीएसआर उपमहाप्रबंधक जोशी थॉमस, इंटक से  देवाशीष पॉल, आशीष यादव, आदिवासी संघ के अध्यक्ष एमआर बारसा, अशोक नाग, संतोष ठाकुर, एसकेएमएस से रवि मिश्रा, नारायण मंडल, भांसी आईटीआई के डीआर निषाद, अपेालो अस्पताल नर्स ममता भोगामी व वर्षा मंडावी, चयनित छात्राओ के माता पिता, अभिभावक व अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news