रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 नवंबर। कोतरारोड पुलिस ने महिला से छेडख़ानी के आरोपी नंदु उर्फ लक्ष्मी बघेल (30) को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। पीडि़ता द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी नंदु पिछले एक वर्ष से पीडि़ता के साथ छेडख़ानी और अश्लील हरकतें कर रहा था।
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी नंदु बघेल आए दिन उसे अश्लील टिप्पणियों से परेशान करता था और किसी न किसी बहाने उसके घर आकर उसका हाथ पकडक़र छेड़छाड़ करता था। 04 नवंबर को आरोपी मोबाइल रिचार्ज के रूपए देने का बहाना बनाकर पीडि़ता के घर के अंदर घुस गया और अशोभनीय हरकतें कीं। इसके बाद, 05 नवंबर को भी वह दोबारा पीडि़ता के घर में घुसा और अकेला पाकर अश्लील हरकतें करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया।
घटना की जानकारी पीडि़ता ने अपने पति और गांव के कोटवार को दी, जिसके बाद परिवार की सलाह पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए महिला के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ धारा 74, 331(3) बी.एन.एस. में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को तुरंत रवाना किया गया।
थाने की टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर कुछ ही घंटों के भीतर कोतरारोड थाने लाकर रिमांड पर भेज दिया।