धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 नवंबर। सिहावा विधान के सभा के गौरव ग्राम छिपली में जय महाकालेश्वर क्रिकेट क्लब छिपली एवं समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 55 टीम ने भाग लेकर इस आयोजन को गरिमापूर्ण बना दिया।
आठ दिवसीय इस आयोजन में विजयी टीम को पुरुस्कार प्रदान करने मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्य्क्ष प्रकाश बैस ,मंडल संयोजक नागेंद्र शुक्ला जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा ,महामंत्री हृदय साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक रूपेंद्र साहू, ग्राम पटेल मनहरण साहू,उपसपंच राधा बाई धुव,अधिवक्ता तुलसी राम साहू, मीडिया प्रभारी जिला विधि प्रकोष्ठ ,मदन पटेल गुरु प्रसाद साहू ,मन्नूलाल यादव,दानेश्वर ध्रुव, टेमन लाल साहू समस्त वरिष्ठ जनों के आतिथ्य में छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृतिक विभाग, के सहयोग से लोक सांस्कृतिक संस्था लोक प्रयाग, नवापारा राजिम की शानदार प्रस्तुति के संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जय महाकालेश्वर क्रिकेट क्लब छिपली नगरी के प्रतियोगिता के प्रथम विजयी खुटगांव क्रिकेट क्लब जिला गरियाबंद, एवं दिव्तीय विजयी डी आर जी टीम नगरी जिला धमतरी,के साथ अलग अलग विधाओं के सभी खिलाडिय़ों को पुरुस्कार अथियो के कर कमलों द्वारा दिया गया।
इस अविस्मरणीय क्रिकेट प्रतियोगिता को सजाने में जय महाकालेश्वर क्रिकेट क्लब के संरक्षक हृदय लाल साहू, अध्य्क्ष अरुण पटेल ,एवं रुस्तम नवरंग,नील कमल साहू,विवेक साहू,मिराज साहू,लकेश्वर यादव,भूपेंद्र देव,आशीष नेताम,पप्पू नाग,लक्की निषाद,रूप कश्यप, तरुण साहू,लुकेश्वर कश्यप,नागेन्द्र देव,तोषण, राजेन्द्र विश्वकर्मा, नँद देव,गीतेश्वर निषाद,के साथ जय महाकालेश्वर क्रिकेट क्लब छिपली नगरी के समस्त ऊर्जावान युवा साथी गण, समस्त ग्राम वासी,सभी समिति के पदादिकारी गण,समस्त दानदाता गण का विशेष सहयोग मिला।कार्यकम का संचालन तोमल साहू,एवं लखेश्वर यादव ने किया। उक्त जानकारी अधिवक्ता तुलसी राम साहू छिपली नगरी ने दिया।