महासमुन्द
महासमुंद, 7 नवंबर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन 15 नवंबर को किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य, राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले जनजातीय वर्ग के खिलाडियों और उनके कोचों को आमंत्रित किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शिल्पा साय ने बताया कि जिले के सभी ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी, जिन्होंने अपने खेल कौशल से जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर,खेल विधा और उनकी उपलब्धियों के प्रमाण पत्र या फोटोग्राफ्स सॉफ्टकॉपी या हार्डकॉपी के साथ आवेदन प्रस्तुत करें। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर की शाम 3 बजे तक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग महासमुंद से सम्पर्क कर सकते हैं।