महासमुन्द

हाथी वनमंडल बलौदा बाजार जिले की सीमा में घूम रहा, गांवों में अलर्ट
07-Nov-2024 2:50 PM
हाथी वनमंडल बलौदा बाजार जिले की सीमा में घूम रहा, गांवों में अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 नवंबर। बुधवार 6 नवंबर की शाम गुस्सैल टस्कर एम 3 नेशनल हाइवे पार कर बिरबिरा के खेतों की ओर बढ़ा। वन विभाग को उम्मीद थी कि वह रात्रि में महासमुंद जिले से निकलकर वन मंडल बलौदा बाजार जिले में प्रवेश सकता है। लेकिन यह हाथी कोडार के नहर को पार कर कौंवाझर गांव की ओर बढ़ा और समाचार लिखते वक्त यह दंतैल हाथी केशलडीह से खिरशाली रोड को पार कर वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 59,55,54,58 के आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है।

 लिहाजा ग्राम खिरसाली, केशलडीह, बदोंरा,सुकुलबाय, नांदबारू, रायकेरा, मरौद, अमलोर, चुहरी, बोरिद के आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है। इसके अलावा एक हाथी वन मंडल बलौदा बाजार जिले के सीमा में विचरण कर रहा है। हाई अलर्ट ग्राम तालझर, दलदली, छताल, मुरुमडीह, कौंवाबाहरा, अवराई, बरबसपुर, रवान,मोंहदा, बारनवापारा, सौहाभांठा के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है।  वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत ने लोगों से अपील की है कि कोई भी जंगल न जावे सतर्क रहें,सुरक्षित रहें, एक दूसरे को सचेत करें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news