धमतरी

8 को होगी दुगली की अंगारमोती की मंडाई
07-Nov-2024 2:45 PM
8 को होगी दुगली की अंगारमोती की मंडाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 7 नवंबर। धमतरी जिले की गौरव ग्राम दुगली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के तत्वाधान में 8 नवंबर दिन शुक्रवार को फूल मंडाई का आयोजन किया जा रहा है। वहीं देव मिलन कार्यक्रम दौरान परंपरा अनुसार सम्मान समारोह में शहीद निर्मल सिंह नेतामकी परिजनों का सम्मान,सेवा निवृत्त सैनिकों का सम्मान, लोक कलाकारों का सम्मान,खेल कला संस्कृति, साहित्य से उत्कृष्टि कार्य के लिए सम्मान, बोर्ड कक्षा के टापर छात्रों को प्रतिभावान छात्र सम्मान के साथ क्षेत्र के बुजुर्गों का भी सम्मान से नवाजा जाएगा।

रात्रि में छत्तीसगढ़ स्तरीय डाँस प्रतियोगिता होगी सामुहिक नृत्य में प्रथम आने वाली टीम को 15,000 द्वितीय को 10,000,तृतीय को 6000,चतुर्थ को 5000,पाँचवे को 4000,छटवे को 3000,युगल में प्रथम 5000, द्वितीय 3000 तृतीय 2000,चतुर्थ 1500,पाँचवा 1200एकल नृत्य प्रथम 3000,द्वितीय 2500,तृतीय 1800,चतुर्थ 1300,पाँचवा,1000 नगद राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा। उक्त जानकारी आयोजक समिति माता अंगार मोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news