धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 नवंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने धमतरी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर को रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें रायपुर नगर दक्षिण का बूथ चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
चन्द्राकर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके कार्यों को देखकर दी गई। इसके पहले वे पार्टी में महत्वपूर्ण पदों को भी संभाल चुके हैं। धमतरी विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से प्रभारी की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई है।
प्रभारी नियुक्त होने पर नीशु चंद्राकर ने कहा कि रायपुर दक्षिण में कांग्रेस नया इतिहास रचेंगी। रायपुर समेत प्रदेशभर में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। हत्या, चाकूबाजी की वारदात नहीं थम रही।
नीशु की नियुक्ति पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, विपिन साहू, आलोक जाधव, कविता बाबर, मनोज साक्षी, आकाश गोलछा, राजा देवांगन आदि ने हर्ष जताया है।