बिलासपुर
4 नवंबर को एक ही दिन में 3 करोड़ यात्रियों को ले जाने का रिकॉर्ड बनाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 नवंबर। भारतीय रेलवे ने इस साल दीवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों का परिचालन किया है, जिससे यात्रा के दौरान रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों को सुविधाएं मिली हैं। रेलवे के अनुसार, 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित कई क्षेत्रों में लगभग 7.5 करोड़ यात्रियों ने विशेष ट्रेनों से यात्रा की। सोमवार, 4 नवंबर 2024 को रेलवे ने एक दिन में तीन करोड़ यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान की, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से भी अधिक है। इस दिन कुल 120.72 लाख यात्री, जिनमें 19.43 लाख आरक्षित और 101.29 लाख बिना आरक्षित यात्री शामिल थे, रेलगाडिय़ों से सफर किए। इसके अलावा, रेलवे ने उपनगरीय क्षेत्र में 180 लाख यात्रियों की यात्रा को ट्रैक किया। यह इस वर्ष के लिए किसी एक दिन का सबसे बड़ा यात्री आंकड़ा है।
त्योहारी सीजन के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच 7,666 विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। यह संख्या पिछले वर्ष इसी अवधि में संचालित 4,429 ट्रेनों की तुलना में 73 फीसदी अधिक है। अब तक 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच 4,521 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है, जिनमें 65 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने आगामी 8 नवंबर से शुरू होने वाली छठ पूजा की वापसी भीड़ को प्रबंधित करने के लिए विशेष योजना बनाई है। रेलवे द्वारा 8 नवंबर को 164, 9 नवंबर को 160, 10 नवंबर को 161, और 11 नवंबर को 155 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से भी त्योहारों के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी संख्या 08795/08796, जो दुर्ग से 7 और 10 नवंबर को और अमृतसर से 9 और 12 नवंबर को चलेगी, शामिल है। इसके अलावा, बिलासपुर-हडपसर त्योहार स्पेशल गाड़ी संख्या 08295/08296, जो बिलासपुर से हडपसर के लिए 8 नवंबर को और हडपसर से बिलासपुर के लिए 9 नवंबर को एक फेरे के लिए चलेगी। इसी तरह सनतनगर-रायपुर स्पेशल गाड़ी संख्या 07023/07024 भी सनतनगर से रायपुर के लिए 7 और 14 नवंबर को और रायपुर से सनतनगर के लिए 8 और 15 नवंबर को चलेगी।
रेलवे ने बताया कि त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़ और यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर और दानापुर मंडलों में अतिरिक्त अनिर्धारित ट्रेनें भी संचालित की जाएंगी। रेलवे का यह प्रयास है कि सभी यात्रियों को त्योहारों के दौरान सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव हो।