बिलासपुर

एसीसीयू और तारबाहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 17 गिरफ्तार, 3.45 लाख नगद जब्त
07-Nov-2024 2:31 PM
एसीसीयू और तारबाहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 17 गिरफ्तार, 3.45 लाख  नगद जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 नवंबर। दीपावली के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू और तारबाहर थाना पुलिस ने क्रांति नगर स्थित एक मकान पर छापा मारा, जहाँ से जुआ खेलते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। उनके पास से 3 लाख 45 हजार नगद भी जब्त किए गए हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर यह छापा मारा गया था, जिसमें बताया गया था कि कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसीसीयू प्रमुख अनुज गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार साबद्रा की देखरेख में इस संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कदम भी उठाए जा रहे हैं। आरोपियों में देव प्रसाद कौशिक - गनियारी, कोटा,कैलाश घोरे - दयालबंद, कोतवाली, कपिल चंदवानी - तिफरा, सिरगिट्टी, आशु कौशिक - मंगला चौक, सिविल लाइन, पारस पुरुषवानी - आज्ञेय नगर, सिविल लाइन, रोशन चांदवानी - महाराणा प्रताप चौक, सिविल लाइन, शुभम गोत्रे - देवरीखुर्द, गदा चौक, तोरवा, राजेश गुप्ता - तेलीपारा, होटल अजीत के पीछे, कोतवाली, रितेश बंजारा - चंद्रशेखर आजाद नगर, देवरीखुर्द, तोरवा, सुखदेव भार्गव - जयरामनगर, मेन रोड, मस्तूरी, रामेश्वर गुप्ता - बाजार पारा, कोटा, रवि गोयल - टिकरापारा, कोतवाली, नितिन तिवारी - क्रांति नगर, तारबाहर, देवांश मूर्ति - सिविल लाइन, आयुष अग्रवाल - विद्यानगर, तारबाहर, सुमित महाजन - शनि मंदिर के पास, सरकंडा और मुकेश गुप्ता - विद्यानगर, तारबाहर शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news