सरगुजा

घाट बंधान व खीर भोजन के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू, आज डूबते सूर्य को देंगी अघ्र्य
06-Nov-2024 8:33 PM
घाट बंधान व खीर भोजन के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू, आज डूबते सूर्य को देंगी अघ्र्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 नवंबर। छठ पूजा को लेकर नगर में धूम देखने को मिल रही है। बुधवार को छठ पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने छठ स्थल पर घाट बांधकर डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया और खरना पूजन किया। खरना के दिन गुड़ की खीर, रोटी और केले का प्रसाद चढ़ाकर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। महामाया छठ समिति ने शंकर घाट पर विशेष रूप से व्रतियों के लिए पंडाल की व्यवस्था की है।

महामाया छठ समिति के अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि इस बार लगभग 50 हजार से अधिक व्रती और श्रद्धालु शंकर घाट पर पूजा के लिए पहुंचेंगे। इसके साथ ही शहर के महामाया तालाब, घुनघुट्टा नदी, खैरबार नदी, शिवधारी तालाब, उदयपुर ढाब में श्याम घुनघुटटा नदी किनारे श्री राम घाट छठ पूजा समिति, पैलेस घाट,जेल तालाब के साथ नमनाकला के सूर्य मंदिर में भी हजारों लोगों के जुटने का अनुमान है। छठ महापर्व की शुरुआत के साथ ही हाट-बाजारों में भीड़-भाड़ के साथ गहमागहमी और रौनक देखने को मिली। बड़ी संख्या में लोग फल, प्रसाद और मिट्टी के ढंकना खरीदते नजर आए।

बाजारों में दिखी रौनक, छठ सामाग्री से बाजार गुलजार

नगर के बाजारों में पर्व को लेकर बड़ी संख्या में लोग पूजा सामाग्री, फल और बांस से बने सूप और मिट्टी के बर्तन खरीदारी करते नजर आए। इससे बाजारों में रौनक शाम ढलते तक बनी रही। इसके साथ ही गन्ने के दुकानों पर भी लोगों का हुजूम उमड़ा दिखाई दिया।

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर रही गश्त, मार्ग किए डायवर्ट

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से नगर प्रशासन और पुलिस की टीम शहर में लगातार व्यवस्था बनाने के लिए गश्त कर रही है। वहीं जाम की स्थिति से निपटने के लिए कई मार्गों को भी डाइवर्ट किया गया है, जिससे किसी प्रकार की आपाधापी की स्थिति निर्मित न हो।

गूंजेंगे छठी मइया के गीत, भजन संध्या के लिए बुलाई टीम

शंकर घाट में आज से ही भजन संध्या के लिए बाहर से  टीम छठी मइया के भजनों की भक्तिमय प्रस्तुति देंगे। इसके साथ-साथ श्याम घुनघुट्टा समिति द्वारा जगराता कार्यक्रम के साथ-साथ गंगा आरती का भी आयोजन किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news