रायपुर
14 संविदा कर्मी बाइज्जत बरी
06-Nov-2024 7:23 PM
रायपुर।
रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय ने 14 संविदा कर्मचारियों को बाइज्जत बरी कर दिया है।यह प्रकरण समाप्त हुआ।दो वर्ष पहले कांग्रेस शासन काल में गोल बाजार थाने में इन पर एफआईआर दर्ज किया गया था ।प्रदेश अध्यक्षरवि गड़पाले ने इसे सत्य की जात कहा है ।