सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 नवंबर। जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरौद, गोरदी, एवं बोड़तरा के मातर कार्यक्रम में इंजीनियर के के देवांगन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा शामिल हुए।
श्री देवांगन ने सभी को दिवाली त्यौहार के साथ साथ भाई दूज और मातर की बधाई देते हुए दिवाली त्यौहार को प्रेम और भाईचारे का पर्व बताया। देवांगन ने कहा कि यादव एवं यदु समाज द्वारा आयोजित मातर कार्यक्रम एवं राउत नाचा को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नृत्य के रूप मे सभी जानते हैं। देवांगन ने ग्राम पंचायत गोरदी में समाज के सभी लोगो के मांग पर अपने जिला पंचायत निधि से कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण के लिए आश्वस्त किया, इस पर समाज के लोगों ने देवांगन का आभार जताया।
इस अवसर पर गांव के सरपंच, जितेंद्र गहरे, उपसरपंच पुनउ साहू , जरौद में गांव के सरपंच रोशन वर्मा उपसरपंच शेष नारायण यदु, सहित सरोज साहू, यशवंत यदु, रोशन साहू, राकेश साहू, जय गोपाल यदु, शंकर साहू, आनंद राम यदु, नंदू यदु, रोहित यदु, सूर्या यदु, दुर्गेश यदु, सहित समाज प्रमुख एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।