रायपुर

बिजली कर्मियों की टेनीकोइट स्पर्धा में रायपुर रीजन ने बाजी मारी
06-Nov-2024 4:36 PM
बिजली कर्मियों की टेनीकोइट स्पर्धा  में रायपुर रीजन ने बाजी मारी

अभा स्पर्धा के लिए 4 चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर।
स्टेट पॉवर कंपनीज क्रीडा एवं कला परिषद अंतरक्षेत्रीय टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता मंगलवार को हुई। इसमें प्रदेश के 5 क्षेत्रों के खिलाडिय़ों ने  भाग लिया। और इसमें रायपुर रीजन विजेता एवं रायपुर सेंट्रल की टीम उप-विजेता रही। इसी के साथ-साथ 4 श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

इस अवसर पर जनरेशन ,ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी-ईडी  एवं छत्तीसगढ़ टेनीकोइट एसोसिएशन के सचिव  संजय शर्मा उपस्थित थे। एमडी कटियार ने महिला खिलाडिय़ों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर  पॉवर कंपनी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आव्हान किया।  ऑब्जर्वर  ऐश्वर्य पाठकने  चयनित खिलाडिय़ों की सूची आयोजन समिति को सौंपी।  

महिला खिलाड़ी में विजेता टीम से यशोदा रावतिया, एलिस मैरी केरकेट्टा एवं उप-विजेता टीम से कल्पना पन्ना, उपासनी धांगड़ को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चुना गया। शीघ्र ही यह टीम गुवाहाटी में छत्तीसगढ़  का प्रतिनिधित्व करेगी।

महिला खेल प्रभारी श्रीमती कल्पना ठाकुर ने इस खेल को खेल गतिविधियों में शामिल करने के लिए परिषद को सुझाव दिया था। यह ओलिंपिक स्तर का खेल है जिसे पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की महिलाओं ने खेला। आयोजन में रैफरी वरूण पाण्डेय,  लाल बहादुर सोनकर, श्रीमती जयालक्ष्मी,  लक्ष्मी नारायण साहू, श्रीमती संध्या वर्मा एवं शिवांशु केसरवानी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news