रायपुर

पोती से छेड़छाड़ की शिकायत की थी दादी ने
06-Nov-2024 4:34 PM
पोती से छेड़छाड़ की शिकायत की थी दादी ने

रायपुर, 6 नवंबर।  न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने एक माह पहले  नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले पास्को एक्ट के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। बीते 5 अक्टूबर को दादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि  उसकी नाबालिग पोती के साथ कालीचरण उर्फ मंगतू ने छेडख़ानी एवं जान से मारने की धमकी दी थी। 09 सितंबर की सुबह 11 से 12. के मध्य इसकी पोती घर में थी । उसी समय उसके मोहल्ले में रहने वाला कालीचरण घर में आया और उसकी पोती को बेईज्जत करने की नियत से जबरदस्ती उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। और  किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। 

उसी समय उसकी पडोसी  वहां पर आयी और काली चरण को दो-तीन थप्पड मारकर उसकी पोटी को उसके चंगुल से छुडाया। इस आवेदन पर नाबालिग से पूछताछ कर धारा 74, 351(2) बीएनएस एवं 08 पॉक्सो एक्ट का अपराध  दर्ज किया था। और फरार  कालीचरण नाग उर्फ मंगतू  (46) गुरूमुख सिंह नगर को कल गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news