रायपुर
चयन और ज्वाइनिंग के बाद प्राप्तांकों की घोषणा, चर्चाएं तेज
06-Nov-2024 4:18 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर। पुलिस विभाग में एसआई चयन होने और कई लोगों की ज्वाइनिंग के बाद पीएचक्यू ने चयनितों के प्राप्तांकों की सूची जारी किया है। इसे लेकर विभाग और अभ्यर्थियों के बीच चर्चाएं हैं ।
सूबेदार/उनि-संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर भर्ती-2021 की चयन प्रक्रिया के तहत् विज्ञापित रिक्त 975 पदों के विरूध्द कुल-959 उम्मीदवारों को चयनित करते हुये चयन सूची बीती 28 तारीख को पुलिस विभाग की वेबसाईट पर प्रकाशित की गयी है।