रायपुर, 6 नवंबर। आंध्र साहित्य समिति भिलाई के तत्वावधान में आगामी रविवार को विवाह योग्य युवक युवती परिचय वेदिका (सम्मेलन) का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन सेक्टर -5 स्थित आंध्रा भवन में 10 नवंबर को सुबह 9.30 से शाम तक आयोजित है। पंजीयन के लिए फार्म बालाजी मंदिर में उपलब्ध हैं।