महासमुन्द

तथाकथित भाजपा नेताओं के संरक्षण में मजदूरों को दीगर राज्य भेजा जा रहा-विनोद चंद्राकर
06-Nov-2024 3:58 PM
तथाकथित भाजपा नेताओं के संरक्षण में मजदूरों को दीगर राज्य भेजा जा रहा-विनोद चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 नवंबर। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों भ_ा दलालों द्वारा मजदूरों का बड़ी संख्या में अवैध पलायन कराया जा रहा है। पूर्व  संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि महासमुंद जिले में इन दिनों भ_ा दलालों द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर तथा रुपए का लालच देकर मजदूरी के लिए छत्तीसगढ़ से बाहर उत्तरप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में ले जाया जा रहा है। दलालों द्वारा मजदूरों को पहले ही रुपए देकर फंसाया जा रहा है तथा जबरदस्ती पलायन करने विवश किया जा रहा है। यदि कोई मजदूर ईंट भ_ा जाने से मना करता है तो उनके साथ मारपीट तथा रूपए वसूली के नाम पर औने-पौने ब्याज जोडक़र प्रताडि़त किया जा रहा है। श्री चंद्राकर ने कहा कि इस पलायन के चलते छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभावित होंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को भी प्रभावित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मजदूरों के इस बलात और अवैध पलायन पर गौर किया जाए तो इसमें संलिप्त भ_ा दलाल अपने आप को भाजपा का नेता बता रहे हैं। तथा अपनी गाडिय़ों में भाजपा का झंडा लगाकर गांव-गांव घूमते हुए  मजदूरों को डरा धमकाकर तथा लालच देकर इस कृत्य को अंजाम दे रहे हैं। श्री चंद्राकर ने बताया कि एक मजदूर दलाल ऐसा है, जो उत्तरप्रदेश के नैनी जिले का निवासी है। उसके पास दो.दो रायपुर पासिंग की  गाडिय़ां है। जिनमें वीआईपी तरीके से भाजपा का झंडा लगाकर गांवों में घूम रहा है और लोगों को उत्तरप्रदेश और बिहार में संचालित होने वाले अवैध ईट भ_ों में ले जाने के लिए प्रलोभन दे रहा है। इसके अलावा कुछ भ_ा दलालों के पास मजदूरों को अन्य राज्य में ले जाने का लाइसेंस भी है। लेकिन वह लाइसेंस क्षमता से कहीं अधिक मात्रा में मजदूरों का अवैध पलायन कर रहे हैं। इन दलालों द्वारा 1979 अंतर-राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि चुनाव के दौरान जिस भारतीय जनता पार्टी ने डबल इंजन सरकार का सपना दिखाते हुए नवयुवकों को रोजगार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार, कृषकों के जीवन स्तर में सुधार की बातें कही थी। वह आज निरर्थक और थोथी साबित होती नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता का इस प्रकार अवैध रूप से पलायन कराया जाना तथा भ_ा दलालों को खुद को भाजपा नेता बताना इस सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है। श्री चंद्राकर ने शासन प्रशासन से अपील की है कि इन तथाकथित भाजपा नेताओं का चोला पहने भ_ा दलालों के खिलाफ  अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1979 प्रवासी श्रमिक रोजग़ार कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news