बेमेतरा
राज्योत्सव के उपलक्ष्य में गुनरबोड़ स्कूल में फुगड़ी, बिल्लस खेले
06-Nov-2024 3:52 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 नवंबर। शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में राज्योत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों का स्थानीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ फुगड़ी, पिट्टूल, बिल्लस खेले। नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को समझाया कि खेल में हार या जीत होता ही है इसके कारण मन में आपसी द्वेष की भावना उत्पन्न ना करें।
शर्मा ने बच्चों को अपने राज्य से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय फसलें, छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियां, दर्शनीय स्थल, पारंपरिक पकवान , नृत्य एवं परिधान आदि से परिचय कराया।