बेमेतरा

वाटर एटीएम खराब, फिल्टर पानी के नाम पर नॉर्मल पानी
06-Nov-2024 3:51 PM
वाटर एटीएम खराब, फिल्टर पानी  के नाम पर नॉर्मल पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 नवंबर।
वाटर एटीएम की सुविधा आम लोगों को नहीं मिल रही है। आलम यह है कि शहर में दो वाटर एटीएम है, जिसमें एक वाटर एटीएम माता भद्रकाली मंदिर के पास एवं दूसरा वाटर एटीएम कांग्रेस भवन के पास स्थापित है। दोनों वाटर एटीएम की लागत 11-11 लाख रुपए है। करीब 10 साल पहले लगे वाटर एटीएम में दर्जनों बार खराबी आ चुकी है जिसकी मरम्मत में 20 से 25 दिन लग जाते हैं।

ऐसी स्थिति में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। गौरतलब हो कि जल आवर्धन योजना के अंतर्गत मीठे जल की आपूर्ति आज तक संभव नहीं हो पाया है। 25 करोड़ से अधिक खर्च होने के बावजूद लोगों को मीठा पानी नहीं मिल रहा है। वहीं वाटर एटीएम भी काम नहीं कर रहे हैं।

माता भद्रकाली मंदिर के पास स्थित वाटर एटीएम के आपरेटर द्वारा नॉर्मल पानी देकर फिल्टर पानी की वसूली की जा रही है। इससे लोगों में खासी नाराजगी है। करीब माहभर से नॉर्मल पानी दिया जा रहा है। पार्षद घनश्याम ताम्रकार के अनुसार लगातार शिकायत के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

शहर के कांग्रेस भवन के पास वाटर एटीएम की छत हवा-तूफान में उड़े हुए 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस ओर नही ध्यान नहीं दे हैं। पालिका प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा शहर वासियो को भुगतना पड़ रहा है। एक वाटर एटीएम होने के कारण सारी भीड़ वहीं उमड़ रही है। गौरतलब वाटर एटीएम 1 में 5 लीटर फिल्टर पानी मिलता है। ऐसी स्थिति में 20 लीटर के कैन पर 4 खर्च आता है। इसके विपरीत पानी का कारोबार करने वाले व्यापारी 20 लीटर की कैन के लिए 40 रुपए वसूल रहे हैं।

एजेंसी प्रमुख कमल साहू ने कहा कि इसकी जानकारी है। एक-दो दिन में वाटर एटीएम से फिल्टर पानी की व्यवस्था बनाई जाएगी। वहीं शहर में 6 वाटर एटीएम की स्थापना के लिए प्रकरण प्रक्रियाधीन है। कांग्रेस भवन के पास स्थित वाटर एटीएम को कचहरी के पास शिफ्ट किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news