एकलव्य खेल मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव, गीतों की धुन पर झूमे दर्शक
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 6 नवंबर। एकलव्य खेल मैदान में 5 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव मनाया गया। यह उत्सव राज्य स्थापना के 24 साल पूरा होने पर आयोजित हुआ। आयोजित राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मांदरी नृत्य, जल जगार और फसल चक्र पर आधारित बहरूपिया नाटक, पंडवानी और छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी। जय गढिय़ा बाबा लोक मांदरी के कलाकारों ने आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाकर आकर्षक सामूहिक मांदरी नृत्य प्रस्तुत किया, जो एक आकर्षण का केन्द्र बना।
नगरी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य के माध्यम से जल संरक्षण और फसल चक्र परिवर्तन को दर्शाया। नृत्य के बोल में बचाओ बहाओ न जल दर्शकों को जल के महत्व पर संदेश दिया। ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन और नगदी फसल लेने हेतु बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जय मां दुर्गा पंडवानी पार्टी द्वारा महाभारत के भाग पर पंडवानी की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केन्द्र छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी के भक्ति, छत्तीसगढ़ी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति रहा, जिो सुनकर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया और गीतों की धुन पर झूमे। कार्यक्रम में खरतुली स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और सरहुल लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। दिव्यांग बच्चों द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन नगर निगम आयुक्त ने किया।
वाजपेई के सपनों का छत्तीसगढ़ बनकर तैयार
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि स्वतंत्र भारत में जितने भी प्रदेश बने हैं, उनमें से छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके लिए किसी तरह का आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि श्री वाजपेई जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनकर आज तैयार हो गया है। धमतरी जिला विकास की राह में दिनों दिन अग्रसर हो रहा है। आने वाले दिनों में धमतरी जिले में बड़ी रेल लाईन, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सडक़ के माध्यम से 5 घंटे में ही विशाखापत्तनम पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी जिलों में कॉलेजों की संख्या बढ़ गई। वहीं आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
प्रगति प्रतिवेदन का किया पाठन
सीईओ जि़ला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने जि़ले की प्रगति प्रतिवेदन का पाठन करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, महतारी वंदन योजना, फसल चक्र परिवर्तन, जल संरक्षण, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी, विश्वकर्मा योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही, आयुष्मान भारत, मनरेगा, उद्यानिकी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, सुप्रजा कार्यक्रम, निदान कार्यक्रम, स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इत्यादि के प्रगति के संबंध में जानकारी दी। मंचीय कार्यक्रम से पहले विधायक ने विकास कार्यों को दर्शाती विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया। विभिन्न विभागों ने विकास प्रदर्शनी लगाई थी। इनमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, पंचायत, क्रेडा, पुलिस, परिवहन, विद्युत, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, जनसम्पर्क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, पीएमजीएसवाय, लीड बैंक, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, खेल एवं युवा कल्याण, वन, नगरनिगम, विधिक सेवा, शिक्षा, श्रम, समाज कल्याण, मछलीपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, उद्योग, कौशल विकास विभाग, सहकारिता, ग्रामोद्योग इत्यादि विभाग शामिल हैं।