7 को चक्काजाम व धमतरी बंद का आह्वान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 नवंबर। शहर में बढ़ते क्राइम को लेकर विश्व हिंदू परिषद में गुस्सा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने 5 नवंबर को घड़ी चौक के ठीक सामने हाईवे पर शाम 7 बजे टॉयर जलाकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद मृतक युवराज नाग को श्रद्धांजलि दी। घटना को लेकर 7 नवंबर को धमतरी बंद का आह्वान किया है। चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 2 नवंबर को लाल बगीचा की गौरी-गौरा विर्सजन शोभायात्रा निकली। इस बीच पीडी नाले के पास नाचने को लेकर 2 पक्ष में हाथापाई हुई। घटना में शामिल 13 साल की नाबालिग लडक़ी ने चाकू एक युवक को दिया। मारपीट के बाद युवक युवराज के सीने में चाकू मार दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने मौत की वजह शार्ट पीएम में हत्यात्मक होना लेख किया। जिस पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। 2 नाबालिग समेत 5 आरोपी को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई पुलिस की जारी है।