बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 नवंबर। जिले में महिला और बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने लगातार दो मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन घटनाओं में आरोपी इंस्टाग्राम पर नाबालिग की फोटो और वीडियो वायरल करने और नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़े गए हैं।
पहले मामले में, थाना बिल्हा क्षेत्र के आरोपी सुरेन्द्र कुमार गहिरवे ने एक नाबालिग लडक़ी की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए और उसे न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हरीशचंद्र टाण्डेकर और उनकी टीम ने भूमिका निभाई।
दूसरे मामले में, थाना पचपेड़ी क्षेत्र में आरोपी गोपाल गंधर्व पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप है। यह घटना 4 नवंबर को शाम की है, जब पीडि़ता ने घर के बाहर खेलते समय आरोपी की हरकतों की जानकारी अपनी मां को दी। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया।