कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 नवंबर। प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीम इंद्रधनुष कोंडागांव के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मड़ानार विद्यालय के प्रांगण में राज्योत्सव का आयोजन किया गया।
ग्रामवासियों ने उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी देते हुए अपने अपने हाथों में दीप लेकर मानव श्रृंखला निर्मित कर विद्यालय परिसर को दीए की रोशनी से रोशन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर बच्चों द्वारा तैयार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित ग्रामवासियों का मनोरंजन किया गया।
कार्यक्रम हेतु ग्राम के युवा साथियों द्वारा उच्चस्तर का साउंड सिस्टम और स्टेज तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान रात्रि 12 बजे 5 नवंबर लगते ही क्षेत्र के विधायक और वन मंत्री केदार कश्यप का जन्म दिन के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाता समूह और ग्रामीण युवक युवतियों ने नृत्य करते हुए आतिशबाजी और केक काटकर कलाकार बच्चों का मुंह मीठाकर अपने स्थानीय विधायक को जन्मदिन का जश्न के साथ बधाई संदेश दिया गया।