एकलव्य खेल मैदान में होगा आयोजन, कुरूद विधायक करेंगे शिरकत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 5 नवंबर की शाम 5 बजे से एकलव्य खेल मैदान में होगा। रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, विधायक धमतरी ओंकार साहू उपस्थित रहेंगे। महापौर विजय देवांगन और जिपं अध्यक्ष कांति सोनवानी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में खरतुली स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और सरहुल लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह द्वारा फसल चक्र परिवर्तन और जल जगार लोक नृत्य तथा दिव्यांग बच्चों द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभागीय स्टॉलों का अवलोकन तथा हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण, जल कलश एवं दीप प्रज्जवलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकर प्रकाश अवस्थी द्वारा स्टार नाइट की प्रस्तुति देंगे। आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारी का निरीक्षण किया।