धमतरी

मुनईकेरा में मना गोवर्धन पूजा -अन्नकूट
05-Nov-2024 3:25 PM
मुनईकेरा में मना गोवर्धन पूजा -अन्नकूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 नवंबर।
 नगरी सिहावा क्षेत्र के वनग्राम मुनईकेरा में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट धूमधाम से मनाया गया। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम एवं सरपंच महेन्द्र नेताम ने पारिवारिक सदस्यों के साथ गौवंश को खिचड़ी खिलायी। 

गांव की परंपरा अनुसार एक दूसरे के घरों में जाकर मवेशियों को खिचड़ी खिलाई गई। चरवाहों द्वारा गाय बैलों को रंगीन सुहाई-गैंठा पहनाया गया। 
दिनेश्वरी नेताम एवं सरपंच महेन्द्र नेताम ने इस अवसर पर समस्त क्षेत्र वासियों को अपनी परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने पर बधाई दी। सभी की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा ही हमारी पहचान है। इसे बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news