धमतरी

पूर्व पार्षद ने गौ माता को खिलाई गुड़-खिचड़ी
05-Nov-2024 2:43 PM
पूर्व पार्षद ने गौ माता को खिलाई गुड़-खिचड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 5 नवंबर। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 में वहां के पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा व वार्डवासियों ने गोवर्धन पूजा के इस मौके पर गौ माता का सिंगार करके सोहाई बांधी गई फिर  गाय को गुड खिचड़ी खिलाई वार्ड क्रमांक 11 के लालू प्रसाद यादव मन्नू निषाद कार्तिक निषाद लोकेश निषाद मिथिलेश निषाद अनेक वार्ड वासियों ने एक जगह पर गौ माता की पूजा-अर्चना कि पूर्व पार्षद बलजीत छबड़ा में बताया कि वार्ड वासी हर साल गायों को सोहई बनते हैं पूजा पाठ करते हैं और खिचड़ी भी खिलाते हैं। इस परंपरा का निर्वाह आज किया गया व वार्ड में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। गौ माता की पूजा  करने से सारे कष्ट मिटते  हैं।

हमारे पूर्वजों ने जो परंपरा बनाई है उसे आज हम निर्वाह कर रहे हैं भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर गौ माता समेत ग्वालों की प्राणों की रक्षा की थी । इसी दिन से कृष्ण को गोवर्धन भी कहा गया है आज हमने गौ माता की पूजा की उन्हें खिचड़ी खिलाकर पुरानी परंपरा का निर्वाह किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news