बिलासपुर

हाथी शावक की करंट से हुई मौत के मामले में पिता-पुत्र जेल भेजे गए
05-Nov-2024 2:12 PM
हाथी शावक की करंट से हुई मौत के मामले में पिता-पुत्र जेल भेजे गए

तीन और आरोपियों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 नवंबर।
करंट प्रवाहित तार से हाथी के बच्चे की मौत के मामले में वन विभाग ने खेत मालिक कमल सिंह और उसके बेटे मनोज मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से कुल्हाड़ी, आरी, जीआई तार और सर्विस वायर बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग घटना को अंजाम देने के लिए किया गया था।

वन विभाग को शुक्रवार शाम हाथी के बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि खेत में करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था, जिससे हाथी की मौत हो गई। खेत की तलाशी में तीन खूंटों के साथ दो कुल्हाड़ी, एक आरी, 200 मीटर जीआई तार और 100 मीटर सर्विस वायर बरामद हुई।

पकड़े गए खेत मालिक और उसके बेटे पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। सोमवार को दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पूछताछ के दौरान तीन और ग्रामीणों की संलिप्तता सामने आई, जिनकी पहचान हो चुकी है। वन विभाग की टीम उनकी तलाश कर रही है, लेकिन वे घटना के बाद से फरार हैं।

इस घटना के बाद से क्षेत्र में मौजूद अन्य चार हाथियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है। फिलहाल चारों हाथी सुरही और अचानकमार रेंज के बीच नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों को हाथियों से सावधान रहने की सलाह दी गई है और वन विभाग लगातार उनकी निगरानी कर रहा है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news