बस्तर

महापौर निधि में भ्रष्टाचार की जांच कर एफआईआर की मांग
04-Nov-2024 10:55 PM
महापौर निधि में भ्रष्टाचार की जांच कर एफआईआर की मांग

कांग्रेसियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 नवंबर।  बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय की उपस्थिति में कांग्रेस पदाधिकारी व पार्षदों ने जगदलपुर महापौर सफीरा साहू द्वारा अपने पद का दुरुपयोग व महापौर निधि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कर एफआईआर दर्ज करने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इसकी प्रतिलिपि बोधघाट थाना में भी दी गई।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आरोप लगाते बताया कि पार्षद राजेश राय द्वारा अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण तथा अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में स्थित सामुदायिक भवन का मरम्मत एवं संघारण कार्य का कार्य किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त वार्ड में जब राजेश राय द्वारा सूक्ष्मता से जांच की और मौके पर मैंने स्वयं एवं कार्यकर्ताओं के साथ जाकर वार्ड का अवलोकन किया, तब मैंने यह पाया गया कि अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में कहीं भी किसी भी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नहीं किया गया है। क्योंकि उक्त वार्ड में अतिरिक्त कक्ष बनाये जाने जैसी कोई स्थिति है ही नहीं। ठीक इसी प्रकार अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में स्थित सामुदायिक भवन का मरम्मत एवं संधारण कार्य करना बताया गया है उल्लेखनीय है कि अम्बेडकर वार्ड में किसी प्रकार का कोई सामुदायिक भवन स्थित नहीं है,

उल्लेखनीय है कि राजेश राय द्वारा सूचना के अधिकार के माध्यम से नगर पालिक निगम जगदलपुर की पंजी की सत्यप्रतिलिपि भी प्राप्त की है, जिसमें 2019 से लेकर 2024 तक के निगम के द्वारा किये गये कार्यों के भुगतान की जानकारी है।

सुशील मौर्य ने कहा -यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि उक्त कार्य हेतु स्वीकृत राशि तथा कार्य की मूल्य राशि 198032 रूपये है, कटौती राशि 22847 रुपये एवं भुगतान राशि 175185 रुपये है। परन्तु अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नहीं किया गया है।

इसी प्रकार अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में स्थित सामुदायिक भवन का मरम्मत एवं संधारण कार्य से संबंधित किसी प्रकार के भुगतान की जानकारी निगम से प्राप्त दस्तावेजों में प्राप्त नहीं हैं, दोनों ही दस्तावेजों का जांच करने से यह साफ स्पष्ट होता है कि वर्तमान महापौर जगदलपुर श्रीमती सकीरा साहू द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया गया है तथा पद का दुरूपयोग करते हुए अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में कोई कार्य न करते हुए उपरोक्त संदर्मित अनुसार दो कार्य किया जाना बताया गया है, उक्त आधार पर महापौर जगदलपुर सफीरा साहू द्वारा अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के नाम पर राशि का भी उपयोग किया गया है तथा उक्त राशि से उपरीका बताये अनुसार भुगतान किया है।

पूर्णत: स्पष्ट है कि, महापौर के द्वारा उन्हें प्राप्त पद एवं शक्तियों का दुरूपयोग करते हुए उनके द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है, उक्त आधार पर यह शिकायत पत्र आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है। समस्त विषयों को ध्यान में रखते हुए सफीरा साहू महापौर जगदलपुर के विरूद्ध भ्रष्टाचार एवं पद के दुरूपयोग के आरोप की जांच करते हुए एफआईआर दर्ज करें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू,उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, पार्षदगण पंचराज सिंह,सुशीला बघेल,कोमल सेना,ललिता राव, शुभम यदु,कमलेश पाठक,दीपा नाग,विजय बढ़ाई, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश नाग,महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,अवधेश झा,संकल्प दुबे, महेश द्विवेदी,अनुराग महतो, मोइन खान,सुषमा सुता,विक्रांत सिंह, संदीप दास,उस्मान रज़ा, साइमा अशरफ,एस नीला,सलीम जाफऱ अली,मनीता राउत आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news