कोण्डागांव

मोबाइल दुकान में चोरी, 2 गिरफ्तार
04-Nov-2024 10:53 PM
मोबाइल दुकान में चोरी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 नवंबर। बस स्टैंड के मोबाइल दुकान में हुई चोरी करने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये समस्त मोबाइल और नकदी बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव निवासी प्रार्थी जितेंद्र गांधी ने 2 नवंबर की सुबह केशकाल थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि एक व दो नवंबर की मध्यरात्रि को प्रार्थी के मोबाइल दुकान में  मोबाइल एवं काउंटर में रखे नगदी करीब 20,000 रुपए की चोरी हो गई है। थाना स्टाफ मौका मुआयना कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331 (4) एवं 305 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.डी पटेल के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी निरी. विकास बघेल के साथ जिला सायबर सेल के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए पतासाजी शुरू की गई।

केशकाल पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी संसाधनों की मदद से घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों की पता तलाश शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं चोरी किए गए मोबाइल की आईएमईआई नम्बर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि संदेही सोनू उर्फ गोपाल यादव जो 3 वर्षों से केशकाल में ही किराए के मकान में निवासरत है उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी सोनू यादव से पूछताछ करने पर उसने अपने दोस्त संतोष विश्वकर्मा के साथ मिलकर घटना दिनांक की मध्यरात्रि को गांधी मोबाइल में शटर को उठाकर अंदर घुसकर अलग अलग कंपनी के मोबाइल एवं काउंटर में रखे चिल्हर नगद रुपए को चोरी करना स्वीकार किए। संदेही आरोपी सोनू यादव उर्फ गोपाल से 3 मोबाइल तथा नगद 6708 बरामद किया गया तथा आरोपी संतोष विश्वकर्मा के कब्जे से 3 मोबाइल व नगदी 10860 रुपए कुल जुमला 1,60,728 रू. बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने के परिणास्वरूप आरोपियों को 3 नवंबर को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news