राजनांदगांव

बैल खरीदने पर विवाद, पिता की बेटों ने की हत्या
04-Nov-2024 8:17 PM
बैल खरीदने पर विवाद, पिता की बेटों ने की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 नवंबर। मोहला इलाके में बैल खरीदने पर उपजे विवाद में दो भाईयों द्वारा पिता की हत्या का मामला सामने आया है। बैल खरीदी करने से भडक़े पिता ने अपनी पत्नी से मारपीट की उससे आक्रोशित बेटों ने लोहे की पाईप से हमला कर पिता को लहुलुहान कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मोहला पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला क्षेत्र के कुडुमपारा निवासी प्रार्थिया सरस्वती ढाले 40 साल ने मोहला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 नवंबर को हेमसिंह ढाले दोपहर 2 बजे घरेलू बात एवं बैल कहां से लाई हो कहकर लड़ाई-झगड़ा कर हाथ-मुक्का से  मारपीट किया, तब प्रार्थिया का छोटा लडक़ा संजय ढाले बीच-बचाव किया। लड़ाई-झगड़ा कर हेमसिंह रेंगाकठेरा की ओर चला गया। करीब शाम 6.30 बजे प्रार्थिया का बड़ा लडक़ा अभिषेक घर और मारपीट की बात बताए, जिस पर आवेश में आकर घर में रखे लोहे का पाइप एवं धारदार राड लेकर घर से निकले और अपने पिता हेमसिंह को रेंगाकठेरा से कुडुम जाने वाले रास्ते में मारपीट किए। करीब 7.30 बजे वापस आने पर प्रार्थिया को बताया कि आज के बाद तुमको नहीं मारेगा, तब प्रार्थिया अपने पति हेमसिंह ढ़ाले रोड़ किनारे से घायल अवस्था में ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल लेकर आए, तब डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताए। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मोहला थाना में आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम कुडुम जाकर आरोपी के घर को घेराबंदी कर आरोपी अभिषेक ढाले (22) एवं  संजय ढाले (19) दोनों निवासी रेंगाकठेरा कुडुमपारा थाना मोहला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news