बेमेतरा

दुकान में चोरी व आगजनी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
04-Nov-2024 8:15 PM
दुकान में चोरी व आगजनी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 नवंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बीजाभाट में विगत दिनों चार पहिया वाहन में आग लगाने वाले और एक दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक स्थानीय निवासी व ग्राम रांका का युवक शामिल है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

जानकारी के अनुसार बीते 29 अक्टूबर को ग्राम बीजाभाट निवासी प्रार्थी हीरालाल सिन्हा ने सिटी कोतवाली में 29 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अक्टूबर की रात्रि 11.30 बजे से 29 अक्टूबर 1.30 बजे के मध्य अज्ञात आरोपी ने ग्राम बीजाभाठ में उसके चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया, जिससे 4 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 324(1), 324(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।

किराना दुकान से 3 सीसी कैमरा, कम्प्यूटर की चोरी की

प्रार्थी तारकेश्वर यादव बीजाभाठ ने 1 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके ग्राम बीजाभाठ स्थित किराना दुकान से 3 सीसी कैमरा, 1 कम्प्यूटर सेट, सीसी कैमरा के डीवीआर व 31 अक्टूबर को दुकान के शटर को तोडक़र 40 हजार रुपए की चोरी हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर बीएनएस की धाराओं में अपराध कायम किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान संदेही दिग्विजय सिंह दिवाकर ऊर्फ गोपू साकिन बीजाभाठ एवं संदीप धृतलहरे रांका को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि संदेही दिग्विजय सिंह दिवाकर व प्रार्थी हीरालाल सिन्हा दोनों का पोल्ट्री फार्म है। ग्राम बीजाभाठ में हीरालाल कम रेट पर मुर्गा बेचता था, जिसके कारण दिग्विजय सिंह दिवाकर के धंधे में नुकसान हो रहा था।

इसी कारण हीरालाल के वाहन को पेट्रोल डाल कर आग से जलाना व तारकेश्वर यादव के सीसी कैमरा में रिकॉर्ड होने से फंसने के डर से दुकान के शटर को सब्बल से तोड़ कर सीसी कैमरा, डीवीआर एवं कंप्यूटर सेट को 31 अक्टूबर की रात्रि में चोरी कर अमोराघाट शिवनाथ नदी के किनारे पेट्रोल डाल कर जला दिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सब्बल, 2 मोबाइल व मोटर साइकिल जब्त की गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news