राजनांदगांव

शहर में पसरा गंदगी का आलम
04-Nov-2024 7:46 PM
शहर में पसरा गंदगी का आलम

 सफाई व्यवस्था चरमराने से लोग हलाकान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 4 नवंबर। शहरभर के वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा जाने से लोगों को गंदगी के बीच हलाकान होना पड़ रहा है। वहीं अधिकांश वार्डों में मुक्कड़ों में गंदगी पसरने से लोगों को दुर्गंध के बीच रहने मजबूर होना पड़ रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों व वार्डों की गंदगी तथा नालियों के कचरों को डंप कर छोड़ दिया जाता है। ऐसे में इन वार्डों के रहवासी संक्रमण व बदबू भरे वातावरण में रहने मजबूर हो रहे हैं। इसके बावजूद वार्ड के जनप्रतिनिधि समेत नगर निगम के सफाई कर्मचारी इस ओर ध्यान देने से भी कतराने लगे हैं। जिससे इन मुक्कड़ के आसपास रहने वाले लोगों को बीमारी के भय व बदबूदार वातावरण में रहने मजबूर होना पड़ रहा है।

दीपावली पर्व पर शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग पटाखे भी जलाए। पटाखों और अन्य कचरे सडक़ों में होने से शहर के अधिकांश इलाके कचरों से अटा पड़ा हुआ है। इधर  शहर के हृदय स्थल पर स्थित म्युनिसिपल स्कूल मैदान में दीपावली पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में पटाखा दुकानों का आबंटन हुआ था और दुकानें भी लगी रही। दीपावली पर्व समाप्त होने के बाद वहां से दुकानें हटने और सफाई नहीं होने से गंदगी का आलम बना हुआ है। इस मैदान में लगभग बड़ी संख्या में पटाखा दुकानों का आबंटन नगर निगम द्वारा किया गया था, जहां पिछले सप्ताहभर से पटाखा दुकान लगे हुए थे। दिवाली पर्व समाप्त होने के बाद इस मैदान में झिल्ली समेत अन्य कचरों का डंप होने से गंदगी आलम बना हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news