‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 4 नवंबर। शनिवार 2 नवंबर को थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुजूर के नेतृत्व में ग्राम सालिया घाट में चलित थाना का आयोजन किया गया।
चलित थाना में बीडीसी, ग्राम सरपंच, पंच, कोटवार,महिला समूह, वरिष्ठ नागरिक, युवा लडक़े, बच्चे उपस्थित आये जिन्हें ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर फ्रॉड जागरूकता अभियान के तहत डायल 1930 के उपयोगिता के बारे में समझाया गया,यातायात संबंधित जैसे 18 वर्ष से कम आयु के लडक़ों को मोटरसाइकिल नहीं चलाने हिदायत दिया गया। शराब पीकर वाहन न चलाने, हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने, अपने आने जाने वाले मार्ग का सही साइड /रॉन्ग साइड का पहचान करना, ड्राइवरी लाइसेंस का होना जरूरी इत्यादि के बारे में एवं महिलाओं से संबंधित अपराध की जानकारी दी गई और महिलाओं को अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी दी गई।
महिलाएं अपनी गोपनीय शिकायतें पुलिस तक सीधे पहुंचा सकती है, फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, पहले ओटीपी पूछकर ठगी करने की शिकायतें ज्यादा आती थी लेकिन वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटाशन, शेयर मार्केटिंग,ऑनलाइन ट्रेडिंग कर धोखाधड़ी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई। चलित थाना में उपस्थित सभी लोगों को गांव में होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया, जिसमें जमीन संबंधित वाद विवाद का होना बताएं, बताए हुए समस्या को सुनकर त्वरित निदान संबंधित विभाग से बातचीत कर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।