रायपुर

युवक की मौत से आक्रोशित 200 लोगों ने थाना घेरा, दो ट्रक फूंकें, टीआई अटैच
04-Nov-2024 6:19 PM
युवक की मौत से आक्रोशित 200 लोगों ने थाना घेरा, दो ट्रक फूंकें, टीआई अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 नवंबर। तिल्दा-नेवरा में चचेरी बहन के पति की हत्या की गुत्थी सुलझाकर पुलिस राहत भी नहीं ले पाई थी कि कल रात वहां कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति आ खड़ी हुई। जब बीती देर रात सडक़ दुर्घटना के बाद लोगों ने आगजनी और थाने का घेराव किया। जो आधी रात बाद तक जारी रही।

यहां कोटा रोड पे स्थित सारथी ट्रेडर्स के पास कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों समेत 300 से ज्यादा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बवाल करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने गैरेज के बाहर खड़े दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान राहुल साहू 22 वर्ष निवासी नेवरा बस्ती के रूप में हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तिल्दा थाने के सामने चक्काजाम कर दिया है। वहीं युवक को ठोकर मारने वाले कार सवार ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया है। ग्रामीणों ने तिल्दा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सारथी ट्रेडर्स के गैरेज के सामने सडक़ पर ट्रक खड़े करने की कई  शिकायते करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी।

ग्रामीणों की भीड़ थाने को घेरकर पुलिस का विरोध जता रही थी। इसकी सूचना पर ग्रामीण जिले के एसडीएम,पुलिस अधिकारी बल समेत वहां पहुंचे। और दमकल की मदद से आग बुझाई गई। प्रशासन और सारथी ट्रेडर्स के संचालक ने अलग अलग मुआवजे की घोषणा करने पर ग्रामीणों ने घेराव खत्म किया।

टीआई लाइन अटैच

 इससे पहले रविवार शाम को ही एसएसपी ने  तिल्दा इलाके में बढ़ते अपराधों के नियत्रंण में शिथिलता बरतने पर थाना प्रभारी अविनाश सिंह तत्काल प्रभाव से हटा दिया। उन्हें  लाइन अटैच किया गया है।सत्येंद्र श्याम तिल्दा-नेवरा के नये थाना प्रभारी होंगे।बताया गया है कि इलाके में हुई दो हत्याओं की न तो टीआई न थाना स्टाफ को सूचना थी। एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह ने आदेश  जारी किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news