रायपुर

कल से नया रायपुर में राज्योत्सव, विकास प्रदर्शनी स्टार नाइट भी
03-Nov-2024 6:43 PM
कल से नया रायपुर में राज्योत्सव, विकास प्रदर्शनी स्टार नाइट भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य का 24वां स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक राज्योत्सव स्थल, नया रायपुर अटल नगर में होगा। राज्योत्सव स्थल में मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की साज-सज्जा का काम तेजी से कराया जा रहा है। शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग का प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाने की तैयारी में जुटे हैं। इसका उद्घाटन 4 नवम्बर को संध्या 6 बजे मप्र के सीएम  डॉ. मोहन यादव,अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव का समापन 6 नवम्बर को उप राष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा।

राज्योत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में दोनों  उपमुख्यमंत्री सभी  मंत्री  नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, राजधानी जिले  के विधायक  अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि होंगे।

राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। 4 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत संध्या 4.30 बजे से होगी। बालीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतुन मुखर्जी (शानु) की प्रस्तुति रात्रि 7.45 बजे से होगी। इससे पूर्व रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोक नृत्य की झलकियां,  मोहन चौहान एवं साथी द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी एवं टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत तथा विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह 5 नवम्बर को राज्योत्सव में संध्या 5 बजे से पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा,  सुरेन्द्र साहू, भोला यादव एवं साथियों द्वारा लोक धुन,  मोहन नायडू एवं साथियों द्वारा द मून लाईट रागा, राजेश अवस्थी, सुश्री आरू साहू एवं सुश्री नीति मोहन की प्रस्तुति होगी। 6 नवम्बर को अनुराग शर्मा स्टार नाईट,  मनोज प्रसाद टीम का मल्लखंभ, सवि श्रीवास्तव द्वारा जादू बस्तर एवं पवनदीप एवं अरूनिता के पार्श्व गायन की प्रस्तुति होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news