रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 नवंबर। नेवरा तिल्दा सडक़ पर शनिवार सुबह मिली लाश की गुत्थी सुलझ गई है। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक नवंबर की रात करीबन 10:00 बजे मृतक ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला (22) निवासी तुलसी नेवरा का अपने बाइक सीजी 04, एम.एच. 2777 को लेकर घर से निकला। जो रात में वापस महा आया था। तब सुबह पिता जतिराम रात्रे को गांव के अनिल धीवर ने बताया कि आपका लडका नेवरा में खमार कुंआ नाला के पास मृत अवस्था में पडा है। घटना स्थल जाकर देखा तो लडका ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला के चेहरा, गाल, कान, सिर, गला, पीठ, दोनो हाथ व गर्दन एवं अन्य जगहों में काफी चोट का निशान थे। इसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच में संदेही आरोपी हेम कुमार साहु के द्वारा धारदार वस्तु से हमला हत्या करने की पुष्टि हुई। डॉक्टर नेशार्ट पीएम रिपोर्ट में होमोसाईडल मैत होना बताया। इस पर धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर जाकर आरोपी हेमकुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने बडे पिताजी की लडकी को करीब 20-25 दिन पहले ओमप्रकाश उर्फ गोला रात्रे ने प्रेम विवाह करके पत्नि बनाने से रंजिशवश उसकी हत्या करने की नीयत से चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया।उससे बटनदार चाकू जप्त किया।