राजनांदगांव
बाइक चोरी
03-Nov-2024 4:02 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर। शहर के भदौरिया चौक में खड़ी एक मोटर साइकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तुलसीपुर बख्तावर चाल के रहने वाले आकाश तिवारी ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वह 28 अक्टूबर को काम से एबीस अर्जुनी जाने के लिए मोटर साइकिल से घर से निकला था। दोपहर लगभग 1.25 बजे वह अपनी मोटर साइकिल को भदौरिया चौक ओवरब्रिज के नीचे खड़ी कर बस पकडक़र एबीस अर्जुनी काम पर चला गया। रात्रि 10.30 बजे काम से वापस लौटने पर उसकी गाड़ी नहीं मिली। आकाश ने अपने भाई को फोन कर बुलाया और घटना के बारे में बताया और आसपास ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले को जांच में लिया है।