महासमुन्द

सूबेदार, एसआई, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा में नवकिरण अकादमी के दर्जन भर से अधिक का चयन
02-Nov-2024 2:39 PM
सूबेदार, एसआई, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा में नवकिरण अकादमी के दर्जन भर से अधिक का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 नवंबर।
जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा संचालित नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय महासमुंद के दर्जन भर से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। हाल ही मेें छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सूबेदार, एसआई कैडर,प्लाटून कमांडर भर्ती 2021 के फाइनल नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय के आधे दर्जन से अधिक अभ्यर्थीयों का चयन हुआ है। 

राज्य के प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान तिलक देवांगन सूबेदार ने प्राप्त किया है। इनमें भारती मांडले एस आई, भाग्यश्री ध्रुव, एस आई प्रदीप दीवान, एस आई निलेश कुमार साहू, प्लाटून कमांडर मयंक सिन्हा शामिल हैं।  प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तिलक देवांगन की पत्नी भारती देवांगन ने भी प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है तथा उसने भी सूबेदार का पद प्राप्त किया है। 

इस उपलब्धि के लिए विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद व अध्यक्ष नवकिरण अकादमी प्रबंधन व संचालन समिति, शुभम देव नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर महासमुंद नवकिरण अकादमी,मोहन राव सावंत जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद व सदस्य सचिव नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय, एम जी सतीश नायर सहायक संचालक, कमल नारायण चंद्राकर, रेखराज शर्मा, रीता पांडे, दुर्गावती भारतीय, गजेंद्र ध्रुव, डी.बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय, मनोज पुरी गोस्वामी, नवकिरण अकादमी के विषय  विशेषज्ञ चंद्रशेखर साहू, हरिशंकर पटेल, सौरभ जैन, राजदीप साहू, देवेंद्र निषाद, ग्रंथपाल भागवत प्रसाद पटेल, यश चक्रधारी, विवेक चंद्राकर,  परस कमार, सौरभ सोनवानी, टंकेश साहू सहित अध्यनरत समस्त अभ्यर्थियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। वर्तमान में नवकिरण अकादमी में दो  पालियों में मॉर्निंग और इवनिंग पाली में सीजीपीएससी, व्यापम, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे सहित आदि प्रतियोगी परीक्षाओं का फाउंडेशन कोर्स संचालित है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news